Mumbai News: स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने चलाया जनजागृति अभियान | Naya Sabera Network

Mumbai News Health Medical Officer launched public awareness campaign Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के मार्गदर्शन में डेंगू दिवस पर जनजागृति अभियान चलाया जो अनवरत चल रहा है। जी दक्षिण स्वास्थ्य विभाग के जीजामाता नगर स्वास्थ्य केंद्र,करी रोड स्वास्थ्य केंद्र, प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र,आरसीएच -2 स्वास्थ्य केंद्र, कोलीवाडा स्वास्थ्य केंद्र,सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र, एनएम जोशी मार्ग स्वास्थ्य केंद्र,एम एच कंपाउंड, एन यूएचएम स्वास्थ्य केंद्र आदि केद्रों के सहायक चिकित्सा अधिकारियों ने अपने विभाग के सहायक कर्मचारियों, कीटनाशक विभाग के समन्वयक एवं कर्मचारी तथा सर्वेलेंस विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर उक्त जनजागृति अभियान में हिस्सा लिया और अभियान को सफल किया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: गीत, ग़ज़ल और छंदों की बौछारों से सराबोर हुई वाग्धारा की काव्यगोष्ठी  | Naya Sabera Network

जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के रहिवासियों को स्वच्छता संबंधी जानकारी तथा मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया जैसी भयानक बीमारी से सुरक्षित रहने हेतु जागृत किया गया।उक्त अभियान में समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े,डॉ प्रज्योत चौहान, डॉ मधुरा दलवी,डॉ प्रिया मुंजेवार, डॉ राजेश देवेंद्र, डॉ ओमकार चोंचें, डॉ अमन मर्चेंट, डॉ सीमा नेवरेकर, डॉ तेजश्री, सर्वेलेंस निरीक्षक सुनील मोरे,चैतन्य रावल,रघुनाथ दुधम, सर्वेलेंस अन्वेषक विनय कुमार शर्मा,सुनील कर्पे,उन्मेष कामतेकर,शैलेश रहाटे, प्रदीप राठौड़,अमीत शिंदे,संतोष इंदुलकर,संतोष खांबे, भारती पेडणेकर,श्रेया जांभले आदि विभिन्न स्थलों पर उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें