Jaunpur News: धूमधाम से मना समाजवादी शिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस | Naya Sabera Network

Jaunpur News Foundation day of Samajwadi Educational Institute celebrated with pomp Naya Sabera Network

सम्मानित किये गये मेधावी बच्चे

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान का पांचवां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया जिसमें सबसे पहले संविधान की प्रस्तावना का वाचन हुआ। संस्थान के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान मेधावी बच्चों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम निषाद ने कहा कि संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने लॉकडाउन के समय में इस संस्थान की स्थापना किया। जिस समय सभी लोग अपने में परेशान थे। कोई किसी से मिलना पसंद नहीं करता था। लेकिन नितेश ने ऐसे समय में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया। 

यह भी पढ़ें | UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस से टकरायी ट्राली, चालक की मौत व 27 घायल | Naya Sabera Network

विशिष्ट अतिथि के रूप में जफराबाद विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डा. सरफराज खान, शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय यादव, डा. जेपी यादव, डा. रोहित यादव, दिनेश फौजी, राकेश अहीर, रंजना साहनी, गप्पू मौर्य आदि ने भी संबोधित किया। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि संस्थान समाज कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा समर्पित रहेगा। संचालन मायाकांत यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधान जयहिंद यादव, नरेंद्र यादव, नीरज यादव, ऊषा यादव, सुरेश यादव, गौरव यादव, अजय प्रजापति, दीपेंद्र यादव, अत्येंद्र आदि उपस्थित रहे।

Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें