UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस से टकरायी ट्राली, चालक की मौत व 27 घायल | Naya Sabera Network

UP News Trolley collides with bus on Lucknow-Agra Expressway, driver killed and 27 injured Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उन्नाव जिले के औरस थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह डबल डेकर बस और टाइल्स लदे ट्राली में जोरदार टक्कर हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में बस में सवार 27 लोग घायल हो गये, वहीं बस चालक हरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार लगभग 100 किमी प्रति घंटा रही होगी। जब तेज रफ्तार बस से ट्राली टकरायी। टकराने के बाद लगभग एक किलोमीटर तक ट्राली एवं बस आपस में फंसे रहे और घिसटते हुए चले गये। इस दौरान बस में सवार लोगों के घायल होने और चीख-पुकार जैसा माहौल बन गया। बस में सवार 27 यात्री घायल हो गए, जबकि 11 गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर थाने से पुलिसकर्मियों और नजदीक के अस्पताल से एम्बुलेंस के आने के बाद घायलों को सीएचसी और गम्भीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया।

यह भी पढ़ें | UP News: हर चेहरे पर खुशहाली सरकार की प्राथमिकता: सीएम योगी | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें