Jaunpur News: दुर्गेश सिंह को मिले शहीद का दर्जा व परिवार की देख रेख की जिम्मेदारी ले सरकार: अमित सिंह | Naya Sabera Network

Jaunpur News Durgesh Singh should be given martyr status and government should take responsibility of looking after his family Amit Singh Naya Sabera Network

शहीद सिपाही दुर्गेश सिंह की शिक्षिका पत्नी के साथ खड़ा हुआ संगठन

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  के जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह व जिला मंत्री सतीश पाठक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के सभागार में सिपाही स्व. दुर्गेश सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि विगत दिन चंदवक थाना अंतर्गत खुज्जी मोड़ पर ड्यूटी के दौरान पशु तस्करों द्वारा मारे गए सिपाही स्व.दुर्गेश सिंह को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा प्रदान किया जाए और पूरे परिवार की देख रेख का जिम्मा सरकार स्वयं ले जिससे पूरे परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। 

जिला मंत्री सतीश पाठक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा शिक्षक समाज अपनी शिक्षिका बहन के साथ खड़ा है।ज्ञात हो कि पशु तस्करों द्वारा मारे गए सिपाही स्व. दुर्गेश सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह प्राथमिक विद्यालय खुज्जी डोभी जौनपुर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है। तथा अपने पीछे 2 छोटी बच्चियों को छोड़ गए है।

यह भी पढ़ें | जौनपुर में शूटिंग के लिए पहुंचा जिले का लाल | Naya Sabera Network

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने किया। इस अवसर पर अर्चना सिंह अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ),जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव,जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर चौहान,राजीव उपाध्याय,अतुल सिंह,राजेश सिंह,संतोष सिंह बघेल,जिला संगठन मंत्री विशाल सिंह,राम सिंह राव, प्रवीण सिंह,सुजीत सोनकर,प्रचार मंत्री मनोज सिंह,संतोष बिंद ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री सरोज सिंह,सजल सिंह,प्रवीन सिंह,गिरीश सिंह,अजित सिंह,रोहित सिंह,मुन्ना लाल यादव,उमेन्द्र सिंह,धनंजय मिश्र,अरविंद गिरी,अरविंद,धर्मेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,नीतीश सिंह,राम कृपाल यादव,प्रदीप सूर्या, संतोष सिंह शैलेश सिंह अकील रहमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें