Jaunpur News: पैर छूकर गायब कर दिया कीमती सामानों से भरा बैग | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अगर आपको कोई अंजान व्यक्ति राह चलते सड़क पर पैर छूकर आपका बहुत ज्यादा हितैषी बनने लगे और आप उसे पहचान नहीं रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। पहले यह आश्वस्त कर लीजिए कि वह व्यक्ति वाकई में आपका कोई रिश्तेदार है या नहीं, आपका परिचित है भी या नहीं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ठगी की कहानी बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे।
हुआ यूं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर रोडवेज के पास दो ठग बाइक से एक परिवार से मिलते ही और लपककर पैर छूते हैं और इसके बाद अपना खेल शुरू कर देते हैं। जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखजादा निवासी राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी गीता देवी और परिवार के अन्य लोगों के साथ लम्भुआ सुल्तानपुर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें | Big Breaking News: भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने एक ही परिवार के 5 लोगों को रौंदा, एक बाइक पर थे 6 लोग
रास्ते में जौनपुर रोडवेज पर ऑटो से उतरे ही थी तभी दो व्यक्ति बाइक से आए और राजेंद्र प्रसाद का पैर छूए और अपना परिचय बताया कि वह धनियामऊ राजेंद्र मोदनवाल के लड़के हैं। इसके बाद उन्हें चाय पिलाने के लिए ले गए। चाय नहीं मिली तो जूस पिलाने के लिए ले गए। फिर दुकान पर बैठाकर बोले कि 10 मिनट में आ रहे हैं। इसके बाद रोडवेज बस में बैठे परिवार के अन्य लोगों को बस से उतारकर कहा कि वो आपको बुला रहे हैं।
इसके बाद कहा कि ये सामान हमें दे दीजिए आप लोग आइए। सामान में 1 सूटकेस और 2 बैग था। उस बैग के अंदर एक नथूनी, एक पायल, एक चांदी की अंगूठी, एक बिछिया और नगद था। इसके बाद दोनों ठग सामान लेकर चम्पत हो गए। अगर ऐसा कुछ आपके साथ हो तो आप बिल्कुल सावधान हो जाइए। राजेंद्र प्रसाद ने लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
![]() |
विज्ञापन |