Jaunpur News : तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका | Naya Sabera Network
औचक निरीक्षण में बीएसए को कई स्कूलों में मिली बड़ी लापरवाही
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने औचक निरीक्षण में भारी खामियां मिलने पर 3 प्रधानाध्यापकों निलंबित कर दिया तथा कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया। बीएसए की इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को बरसठी ब्लॉक के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम मिली। कम्पोजिट फंड की अनियमितता, मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी, शिक्षण सामग्री और साफ-सफाई की भारी कमी पाई गई। विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, गैस की जगह लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना और छात्रों की संख्या में गड़बड़ी जैसे गंभीर मामले सामने आए।
लापरवाही के आरोप में बनकट महुवारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव तिवारी पुर के प्रधानाध्यापक स्वामीनाथ पाल तथा बारीगांव के प्रधानाध्यापक मानिकचन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन व वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी और साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।