Hyderabad News: NMDC के ED सतेन्द्र राय डिजिटल चैम्पियंस अवार्ड से सम्मानित | Naya Sabera Network

यूपी बलिया के श्रीनगर गांव के निवासी हैं सत्येन्द्र राय

नया सवेरा नेटवर्क

हैदराबाद। डिजिटल परिवर्तन की दिशा में निरंतर प्रयासों के लिए एनएमडीसी लिमिटेड को इंडिया पीएसई समिट 2025 के दौरान प्रतिष्ठित डिजिटल चैम्पियंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन एक्सप्रेस कंप्यूटर (इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप) द्वारा “प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत के विकास इंजन को सशक्त बनाना” थीम के अंतर्गत हैदराबाद में आयोजित किया गया। एनएमडीसी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक सत्येन्द्र राय (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) ने  संगठन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। यह सम्मान एनएमडीसी द्वारा नवाचार और डिजिटल तकनीकों के माध्यम से परिचालन उत्कृष्टता हासिल करने और भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित करता है। 

nmdc-ed-satendra-rai-honored-digital-champions-award


बेस्ट डिजिटल ट्रॉसफॉर्मेशन इनिशिएटिव अवॉर्ड

श्री राय ने कहा कि यह पुरस्कार एनएमडीसी की दूरदर्शिता और तकनीकी नवाचार की दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। हम भारत की डिजिटल यात्रा में अपना योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं और खनन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार के लिए प्रतिबद्ध हैं। बताते चलें कि पिछले फरवरी माह में भी एनएमडीसी के ईडी सतेन्द्र राय को हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस समिट में  बेस्ट डिजिटल ट्रॉसफॉर्मेशन इनिशिएटिव अवॉर्ड मिला था। 

बलिया जिले के श्रीनगर गांव के निवासी 

श्रीराय मूलतः उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के श्रीनगर गांव के निवासी हैं और उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा ली है। इंडिया पीएसई समिट देश की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसई), नीति-निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर यह दिखाने का प्रयास करता है कि किस प्रकार डिजिटल नवाचार राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। डिजिटल चैम्पियंस श्रेणी में एनएमडीसी को मिला यह सम्मान सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में उसके नेतृत्व को दर्शाता है। 

भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी द्वारा किए गए डिजिटल प्रयासों में एआई और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग, प्रक्रियाओं का स्वचालन, और उन्नत आईटी अवसंरचना की तैनाती शामिल है, जिससे यह कंपनी भारी उद्योगों में डिजिटल परिवर्तन का मानक बन गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है लेखपाल की टॉपर बेटी प्रगति | Naya Sabera Network 

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें