Jaunpur News: अक्षय तृतीया पर गहना कोठी प्रतिष्ठान पर हुइ जमकर खरीदारी | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। इसी क्रम में गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के दोनों प्रतिष्ठानों कोतवाली चौराहा और सद्भावना पुल मोड़ के पास स्थित प्रतिष्ठानों पर आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। इस दौरान प्रतिष्ठान पर किसी भी ग्राहक को कोई समस्या न हो इसके लिए गहना कोठी परिवार के सभी सदस्य, समस्त स्टाफ लगा रहा। इस मौके पर व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ ने सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य लाए ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह से ही लोग मुहुर्त के दौरान आभूषण खरीदने आ रहे हैं। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हमारे दोनों प्रतिष्ठान पर तरह-तरह के आकर्षक डिजाइन हैं, जिसे देखते ही ग्राहक पसंद कर ले रहे हैं। इतना ही नहीं गर्मी को देखते हुए ग्राहकों के लिए शीतल पेय की भी व्यवस्था की गई है। ग्राहक की हर सुख सुविधा का ख्याल गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के दोनों प्रतिष्ठानों पर रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि भले ही कीमतें उच्चतम स्तर पर हैं, फिर भी उपभोक्ता की सोच सकारात्मक रही। हीरा, चांदी और जड़ाऊ आभूषणों में भी अच्छी मांग देखी गई।