जौनपुर के मेडिकल कॉलेज में बीएचयू से पहुंची टीम | Naya Sabera Network

Team Naya Sabra Network arrived from BHU in medical college in Jaunpur

पीडियाट्रिक रेयर डिजीज पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 'पीडियाट्रिक रेयर डिजीज' पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेन्टर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। 

जेनेटिक रोगों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

Team Naya Sabra Network arrived from BHU in medical college in Jaunpur

इस कार्यक्रम के आरम्भ में डा. ऋतु दीक्षित ने कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में बताया। प्रो. डा. राजीव रमन, प्राणीशास्त्र विभाग बी.एच.यू. ने जेनेटिक रोगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने बुनियादी बातों की खोजः कैरियोटाइपिंग से लेकर Fish और उससे आगे तक साइटोजेनेटिक विश्लेषण, एवं अन्य जाँचो के बारे में बताया। तत्पपश्चात प्रो. डा. शोभा फड़के, प्रोफेसर, संजय गांधी पी.जी.आई लखनऊ ने एन.जी.एस. (Next Generation Sequencing) नामक जाँच का जेनेटिक रोगों में उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लड़की के चक्कर में बेटे ने मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाला | Naya Sabera Network

उचित पालिसी की संरचना की आवश्यकता पर दिया बल

प्रो. डा. रूचिरा सेठी, प्राचार्या, उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर ने जेनेटिक रोगों के घटित होने तथा उनके इलाज में आने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा किया। उन्होंने इस संबंध में उचित पालिसी की संरचना की आवश्यकता पर बल दिया। डा. ए.ए. जाफरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर ने अपने उपबोधन में जेनेटिक रोगो से संबंधित संक्रामक रोगों के लिए आवश्यक सभी प्रकार की जाँचो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में डा. श्वेता सिंह तथा डा. अनुशर्मा ने भी अपना विचार व्यक्त किया। 

कई सम्मानित लोगों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. राजीव रमन, प्रो. डा. परीमल दास, प्रो. डा. ऋतु दीक्षित, सीडीएसडी हैदराबाद से डा. उषा दत्ता, संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से प्रो. डा. शोभा फड़के, प्रो. डा. रूचिरा सेठी, प्राचार्या, उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर, प्रो. डा. एए जाफरी कार्यक्रम के संयोजक चेयर पर्सन, डा. आदर्श यादव, संयोजक सचिव ने सहभागिता किया। इस अवसर पर उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर के चिकित्सा शिक्षक, प्रो. भारती यादव, प्रो. संजय कुमार शर्मा, डा. विनोद कुमार, डा. सीबीएस ले.क. पटेल, डा. अरविन्द पटेल, डा. विनोद वर्मा, डा. आशुतोष सिंह, डा. संजीव यादव तथा एम.बी.बी.एस. छात्र/छात्रायें एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक उपस्थित रहें। अंत में डा. आदर्श यादव, संयोजक सचिव, कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें