Jaunpur News: लड़की के चक्कर में बेटे ने मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाला | Naya Sabera Network

Jaunpur News In the face of a girl, son beat up the parents and took out Naya Sabra Network
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मां-बाप घर में सुरक्षित

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र भुवालापट्टी गांव में अपने माता-पिता से मारपीट कर घर से निकाल रहे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भुवालापट्टी निवासी ओमप्रकाश मौर्य की पत्नी उर्मिला कैंसर की मरीज है। उनका पुत्र आशुतोष रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। वह दो-तीन दिन पहले ही घर आया था। किसी विवाद को लेकर अपने माता-पिता को घऱ से बाहर निकालने लगा।

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के माता जी के निधन पर शोक सभा, साथियों ने दी श्रद्धांजलि | Naya Sabera Network

 जब मां-बाप ने विरोध किया तो मारपीट करने लगा। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पाकर उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आशुतोष ने अपनी पसन्द की लड़की से विवाह किया है जिसको लेकर परिवार में पहले से ही खटपट चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें