Jaunpur News: छात्रा की पिटाई मामले की जांच के लिए गठित टीम अब तक नहीं पहुंची विद्यालय | Naya Sabera Network
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकलां, जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, ऊंचगांव में अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ हुई मारपीट और परीक्षा से वंचित करने के आरोप की जांच के लिए गठित टीम तय समय सीमा बीतने के बावजूद अब तक विद्यालय नहीं पहुंची। इससे मामले को लेकर विभागीय गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं। उल्लेखनीय हो कि विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा किरन कुमारी ने शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेजकर प्रभारी वार्डेन पूनम सिंह यादव पर बंद कमरे में मारपीट करने तथा अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित न होने देने का गंभीर आरोप लगाया था। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और खंड शिक्षा अधिकारी सुइथाकलां आनंद प्रकाश सिंह को जांच सौंपी गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दिव्यांगता को मात देकर आशीष ने पूरी दुनिया में भारत का झण्डा किया बुलन्द: श्याम सिंह यादव | Naya Sabera Network
जांच अधिकारी ने छात्रा की परीक्षा में अनुपस्थिति का कारण उसकी मां की बीमारी बताकर मामले को हल्का करने की कोशिश की। साथ ही विद्यालय स्टाफ में आपसी खींचतान का हवाला देते हुए पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। बाद में जब मामला और अधिक तूल पकड़ा, तो बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने 31 मार्च को पूर्व जांच को निरस्त करते हुए शाहगंज, महाराजगंज, मुफ्तीगंज व सुजानगंज के खंड शिक्षा अधिकारियों की एक नई चार सदस्यीय टीम गठित की। टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपनी थी, परंतु मंगलवार तक विद्यालय में किसी भी अधिकारी की उपस्थिति नहीं देखी गई। पीड़िता की मां गायत्री देवी का कहना है कि मेरी बेटी को न्याय मिलना कठिन है, विभाग मामले को दबाने में लगा है।
दिशा की बैठक में भी उठा मामला
सोमवार को सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई दिशा समिति की बैठक में भी यह मामला उठा। विधायक शाहगंज रमेश सिंह के प्रतिनिधि द्वारा मामला उठाए जाने पर सांसद ने बीएसए को स्वयं जांच करने का निर्देश दिया।
![]() | |
|