Jaunpur News: तीन दर्जन यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई अनियंत्रित, हुई भीषण टक्कर | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली नेशनल हाईवे पर सिकरारा चौराहे के निकट एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि लोग मौके पर दौड़ पड़े। सोशल मीडिया पर घटना के बाद का वीडियो भी तेजी से वायरल हो है। संयोग ही था कि इस हादसे में बस चालक सहित दो यात्री घायल हुए हैं। अन्यथा किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। रोडवेज बस प्रयागराज से आजमगढ़ जा रही थी। हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें भी आयी हैं।

roadways-bus-filled-three-dozen-passengers-went-control-collided-violently

चालक समेत तीन लोग घायल, सिकरारा चौराहे पर हुई घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रयागराज से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस में लगभग तीन दर्जन यात्री बैठे हुए थे। हादसा शनिवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे हुआ। बस सिकरारा चौराहे पर पहुंची ही थी कि इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। ट्राली पर ईंटें लदी थी। हादसा होते हुए ईंटें सड़क पर बिखर गईं और रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में रोडवेज बस चालक 42 वर्षीय चंद्रेश विश्वकर्मा निवासी प्रतापगढ़ अपनी ड्राइविंग सीट पर फंस गए। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े। किसी ने हादसे का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बस से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा हादसे में बस यात्री आजमगढ़ जीयनपुर निवासी प्रिया सिंह, आजमगढ़ की कंधरापुर निवासी अपेक्षा यादव घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के भिड़ंत में अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद वह अपने गंतव्यों को रवाना हो गए। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। सिकरारा थाने की पुलिस ने जेसीबी की मदद से रास्ता साफ कराया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News : जौनपुर के कार्तिकेय ने कॉलेज में हासिल किया दूसरा स्थान | Naya Sabera Network 

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें