Jaunpur News : जौनपुर के कार्तिकेय ने कॉलेज में हासिल किया दूसरा स्थान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा हाल ही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया गया। हाईस्कूल में विद्वान कर्मकाण्डी राजीव तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय तिवारी ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में दूसरा स्थान किया है। .3 प्रतिशत से वह चूक गए नहीं तो कॉलेज में प्रथम स्थान पर होते। कार्तिकेय तिवारी ने विद्यालय सहित परिवार ओर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। कार्तिकेय ने बताया कि उन्होंने लगन से पढ़ाई करके परीक्षा दिया जिसका परिणाम अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि गुरूजनों, माता-पिता के आशीर्वाद से विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता ने बताया कि कार्तिकेय के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में उनका यह परिणाम सहायक सिद्ध होगा। पिता राजीव तिवारी, माता सुजाता तिवारी, भाई कृष्णा तिवारी ने खुशी जताते हुये कहा कि कार्तिकेय ने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है। नगर के उमरपुर में संचालित हरिहरपुर सिंह पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के छात्र हैं।