Mumbai News: हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत न फैलाएं राज ठाकरे: धर्मेंद्रनाथ ठाकुर | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने गुड़ी पाड़वा के अवसर पर मुंबई में एक सभा आयोजित की। इस सभा में बोलते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने विभिन्न मुद्दों पर कड़ा प्रहार किया। वे ईवीएम से लेकर हिंदी भाषा तक हर तरह के हमले करते देखे गए। हालांकि, हिंदी भाषी जनहित मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ ठाकुर ने मांग की है कि राज ठाकरे हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत न फैलाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: जो भी मां की शरण में आता है उसका कल्याण होता है: डां. कौशलेंद्र महराज  | Naya Sabera Network

उन्होंने आगे कहा, कि मैं महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों को लेकर राज ठाकरे द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। राज की गंदी राजनीति ने सारी हदें पार कर दी हैं। हम हिंदी भाषी राज ठाकरे से ज्यादा महाराष्ट्र को प्यार करते हैं, जो हमारी कर्मभूमि और हमारे बच्चों की जन्मभूमि है। हम महाराष्ट्र की संस्कृति का सम्मान करते हैं, लेकिन राज द्वारा इस तरह की घृणित भाषा का इस्तेमाल करना हमारे लिए असहनीय है। ठाकुर ने इसकी  आलोचना करते हुए कहा कि ये घृणित बयान उनके राजनीतिक दिवालियापन का संकेत हैं। बता दें कि धर्मेंद्रनाथ ठाकुर ने इस मुद्दे पर नीतेश राणे द्वारा दिए गए बयान पर भी विरोध जताया है।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें