Jaunpur News: विहिप द्वारा निकाली गई शोभायात्रा | Naya Sabera Network
अखिलेश श्रीवास्तव @ नया सवेरा
मछलीशहर, जौनपुर। नगर में श्रीराम नवमी के अवसर पर तमाम हिन्दू संगठनों द्वारा कई सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजे-बाजे के साथ सरस्वती शिशु मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करने के बाद पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचने के बाद समाप्त हुए। बताते हैं कि नगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में कई सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लोग शामिल लोग जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसके बाद महासमिति और अन्य संगठनों द्वारा एक के बाद एक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान निकाली गई झांकियां लोगों का मन हो रही थी शोभा यात्रा जिस भी मार्ग से गुजर रहा था। उस मार्ग पर खड़े लोग वह अपने-अपने छतों पर खड़ी महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जय श्री राम... के उद्घोष से गूंज उठा जौनपुर शहर | Naya Sabera Network
विज्ञापन |