UP News: गिट्टी लदा ट्रक एम्बुलेंस पर पलटा, चार की मौत | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर एम्बुलेंस पर पलट गया, जिससे एम्बुलेंस बुरी तरह दब गई और उसमें सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अहरौरा पुलिस ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तीन दर्जन यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई अनियंत्रित, हुई भीषण टक्कर | Naya Sabera Network 

अस्पताल में डॉक्टरों ने सूरज बली खरवार (27), हीरावती देवी (25), मातली देवी (40) और रामू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कौशल कुमार खरवार और भंडारी शर्मा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस भीषण हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर स्थिति अब सामान्य है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें