UP News: अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा : योगी | Naya Sabera Network

UP News Now terrorism is breathing its last Yogi Naya Sabera Network

हिंदू मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को मिलेगी सजा

सीएम योगी ने शुभम के पार्थिव शरीर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पत्नी से सुनी आतंकी घटना की पूरी आपबीती

पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों व उनके आकाओं को कुचला जाएगा

नया सवेरा नेटवर्क

कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले का शिकार बने कानपुर के शुभम द्विवेदी के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्थिव शरीर को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार को ढांढस बंधाने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। जिस प्रकार हिंदू मां-बहनों के सामने उनके सिंदूर के साथ बर्बरता की गई, उन आतंकियों व उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा जताया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं को जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी शक्ति से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा।

यह भी पढ़ें Jaunpur News: मामूली बात को लेकर दबंगों ने की घर में घुसकर मारपीट | Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर उनकी जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया। यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरूआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक में कड़े निर्णय लिए गए हैं।

गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां यह घटना घटी है। आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे के लिए अब पूरा भारत आगे बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभम द्विवेदी परिवार का एकमात्र पुत्र था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरे परिवार के साथ खड़ी है। मालूम हो कि शुभम का शव बुधवार रात को लखनऊ और फिर देर रात कानपुर पहुंचा।

सीएम योगी के निर्देश पर शुभम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किए जाने की व्यवस्था की गई। इस दुख की घड़ी में सीएम योगी भी परिवार के लोगों का दुख-दर्द बांटने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शुभम के पिता और फिर पत्नी से बातचीत की और पूरी आपबीती सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी, मंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत विधायक और अधिकारीगण मौजूद रहे।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें