Jaunpur News: मामूली बात को लेकर दबंगों ने की घर में घुसकर मारपीट | Naya Sabera Network

Jaunpur News Bullies entered the house and beat up people over a trivial matter Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के कैलवल गांव( सिंधु सिंह का पूरा) में मामूली बात पर दबंगो ने घर में घुसकर मारपीट की। विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता की। पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारे गांव के ही संजय सिंह महराजगंज थाने पर होम गार्ड है और काफी दबंग किस्म का आदमी है। 

यह भी पढ़ें | Nitesh Tiwari Prioritizes Crew Safety, Shifts Kashmir Shoot to Sikkim | Naya Sabera Network

उसने अपने दामाद सिंटू सिंह जो की पट्टी प्रतापगढ़ का रहने वाला है वो अपने साथियों के साथ मिलकर बबलू सिंह, सूरज सिंह , ब्रह्मजीत सिंह और घर की महिलाओं पर हमला कर दिया जिसमें कई लोगों को चोट आई है। घर पर खड़े स्कॉर्पियो को भी तोड़ दिया है,घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। 

दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है,तत्कालीन थानाध्यक्ष के सामने दोनों ने सुलह समझौता किया था कि यथा स्थिति कायम रहेगी। एसओ के स्थानांतरण के बाद सुनियोजित तरीके से संजय सिंह अपने दामाद के साथ मिलकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम। थानाध्यक्ष महराजगंज अरविंद पांडे ने बताया कि हमलावरों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जायेगी।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें