UP News: प्रशासनिक सुधार विभाग के मंडलीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन, अधिकारियों ने काटा फीता | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। प्रशासनिक सुधार विभाग के मंडलीय कार्यालय का शुक्रवार को कमिश्नरी परिसर में भव्य उद्घाटन किया गया। अपर आयुक्त (प्रशासन) राकेश कुमार गुप्ता और अपर आयुक्त प्रथम सुभाष चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें | UP News: अलग-अलग हादसों में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम | Naya Sabera Network

प्रशासनिक सुधार विभाग का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यों का निरीक्षण करना और उनकी व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करना है। इससे पहले यह कार्यालय भुवनेश्वर नगर में संचालित था, लेकिन अब इसे अधिक सुविधाजनक स्थान पर कमिश्नरी परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस उद्घाटन समारोह में प्रशासनिक सुधार विभाग की निरीक्षक प्रज्ञा सिंह, कमिश्नरी के अधिकारी और अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस स्थानांतरण से प्रशासनिक कार्यों में अधिक सुगमता आने की उम्मीद है, जिससे सरकारी विभागों की निगरानी और सुधार कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सकेगा।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें