Jaunpur News: अष्टमी तिथि में महागौरी स्वरूप में भक्तों ने माता का किया दर्शन | Naya Sabera Network

Jaunpur News On the eighth day, devotees took darshan of the mother in the form of Mahagauri Naya Sabera Network

विपिन सैनी @ नया सवेरा 

चौकिया धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित मां शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि के अष्टमी तिथि के अवसर पर मां शीतला माता रानी जी का मां महागौरी के स्वरूप में भक्तों में दर्शन पूजन किया।देवी भागवत पुराण के अनुसार, देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, जिसके बाद उन्हें महागौरी के रूप में जाना जाता है।मां महागौरी का प्रिय पुष्प रात की रानी है। इनका राहु ग्रह पर आधिपत्य है। यही कारण है कि राहुदोष से मुक्ति पाने के लिए मां महागौरी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मां महागौरी का राह यह पर नियंत्रण है। राहु, दोष से निवारण के लिए इनकी पूजा आवश्यक है। महागौरी की आराधना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। मां दुर्गा के 8वें स्वरूप महागौरी को मोगरे का फूल भी अतिप्रिय है। इस दिन मां के चरणों में मोगरे के फूल अर्पित करना शुभ माना गया है।

Jaunpur News On the eighth day, devotees took darshan of the mother in the form of Mahagauri Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें |  UP News: प्रशासनिक सुधार विभाग के मंडलीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन, अधिकारियों ने काटा फीता | Naya Sabera Network

इसके साथ ही मां को नारियल की  बर्फीऔर लड्डू अवश्य चढ़ाएं क्योंकि मां का प्रिय भोग नारियल माना गया है। इसी क्रम में मंगलवार को शीतला चौकियां धाम में अष्टमी तिथि में देवी महागौरी माता स्वरूप में मां शीतला माता रानी जी का भक्तों ने दर्शन पूजन किया।

प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता रानी जो का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही मां शीतला माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लग गयी। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन पूजन, मातारानी जी के जय जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया।

Jaunpur News On the eighth day, devotees took darshan of the mother in the form of Mahagauri Naya Sabera Network

कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी बारी से दर्शन पूजन करते हुए नजर आए। वहीं पूर्वचिल के कोने कोने से आए हुए श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कड़ाही पूजन कर परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेककर सुख शांति, समृद्धि, धन यश वैभव की कामना की। दूर दराज से आने वाले भक्तों का तांता देर रात तक लगा रहा।

Jaunpur News On the eighth day, devotees took darshan of the mother in the form of Mahagauri Naya Sabera Network

वहीं दर्शन पूजन करने के पश्चात दर्शनार्थी पवित्र कुंड के बगल स्थित कालभैरव नाथ मन्दिर व मां काली मंदिर में दर्शन पूजन किए। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिषद क्षेत्र में शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द यादव सहयोगी पुलिस व पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें