Mumbai News: सुप्रीम कोर्ट के जज माहेश्वरी ने राहुल एजुकेशन की सराहना | Naya Sabera Network

Mumbai News Supreme Court Judge Maheshwari praises Rahul Education Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी कॉलेज आफ लॉ तथा श्री एलआर तिवारी कॉलेज आफ आर्किटेक्चर द्वारा मीरा रोड स्थित कालेज कैंपस में स्नातक कक्षाओं के लिए दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जे.के. माहेश्वरी तथा सम्मानित अतिथियों के रूप में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट मनोज मिश्रा, एडवोकेट राजकुमार मिश्र, एडवोकेट जितेंद्र शुक्ल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जे.के. माहेश्वरी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए ज्ञान के साथ-साथ राष्ट्रीय, सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण आवश्यक है।

यह भी पढ़ें | UP News: डीएम ने सुनी फरियाद, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश | Naya Sabera Network

 उन्होंने राहुल एजुकेशन द्वारा दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज राहुल एजुकेशन अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। सभी अतिथियों के हाथों संबंधित विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। लल्लन तिवारी ने कहा बच्चों को उत्कृष्ट तथा प्रभावी शिक्षा प्रदान करने की संकल्पना के साथ राहुल एजुकेशन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सहसचिव कृष्णा तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। राहुल एजुकेशन के सीओओ उत्सव राहुल तिवारी ने भी वक्तव्य दिया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित अनेक स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्य समेत शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*

नया सबेरा का चैनल JOIN करें