Mumbai News: शायराना एक कारवां का ऑनलाइन मुशायरा संपन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। हिंदी-उर्दू साहित्य को समर्पित संस्था “शायराना एक कारवां” द्वारा रविवार दिनांक 20 अप्रैल 2025 को भव्य ऑनलाइन मुशायरे का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया।काव्य-गोष्ठी मुशायरे में देशभर से जुड़े वरिष्ठ और नवोदित रचनाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी खूबसूरत ग़ज़लों, सजलों, पूर्णिकाओं व शेरों से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया।मुशायरे का संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन एवं संजीव शर्मा द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: भायंदर में रक्तदान शिविर ने दिया सेवा और एकता का संदेश | Naya Sabera Network
मुशायरे में भाग लेने वाले प्रमुख शायरों में डॉ.प्रतिभा (सिंगापुर)श्याम मठपाल (उदयपुर), फैज़ अहमद आरा, ज़ुबैर खान (आगरा), केवरा यदु मीरा (छत्तीसगढ़),समीना खान (मुंबई), ममता झा (डाल्टेनगंज), अमित कुमार "अमित" (इटावा), डॉ. रागिनी स्वर्णकार (इंदौर), ओमान (उदयपुर), प्रमोद तिवारी (भोपाल), मुकेश (अनूपगढ़), बबली रॉय, कमलजीत कुमार (पटना), शेख मुहम्मद हनीफ रज़वी (राजस्थान), ओमवीर करन (छत्तीसगढ़), सीमा लोहिया (झुंझुनू), रीमा पाण्डेय, शगुफ्ता रहमान सोना, सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’ (मुरादाबाद), जय गोविंद मिश्रा (मुंबई), विक्रम राजभर ‘आज़मी’, अंजना सिन्हा ‘सखी’, डॉ. संजीदा ख़ानम, ओम प्रकाश खरे व अन्य रचनाकार उपस्थित थे।शायराना एक कारवाँ के संस्थापक अधिकारी डॉ॰राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि यह हमारा पहला कार्यक्रम है। हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।संस्था द्वारा उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए मुशायरे का समापन किया गया।
![]() |
विज्ञापन |