UP News: गायब मोबाइल पाकर धारकों के खिले चेहरे | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
संतकबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 121 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के) अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम एवं साइबर क्राइम थाना को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें | UP News: पूर्व सभासद की पत्नी ने खुद को मारी गोली, मौत | Naya Sabera Network
बरामदगी- 121 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख) । नोट- चोरी / गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN बेवसाइट पर दर्ज करके IMEI ब्लाक/ट्रेस किया जा सकता है। शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल का बिल व सम्बन्धित थानों पर दर्ज गुमशुदगी की कापी व मोबाइल धारक का विवरण, गुम हुए मोबाइल के सिम नम्बर, IMEI नम्बर व मॉडल नम्बर की आवश्यकता होती है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा मोबाइल बरामद व साइबर फ्रॉड के माध्य़म से हड़पे गये रुपये को रिफण्ड कराने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
![]() |
विज्ञापन |