Jaunpur News: विधायक जफराबाद ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन | Naya Sabera Network

Jaunpur News MLA Zafarabad inaugurated smart class Naya Sabra Network

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत धर्मापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर में बुधवार को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। नये सत्र के लिए सभी कक्षाओं के बच्चों को विधायक के द्वारा पुस्तकें भी वितरित किया गया। इसी क्रम में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

यह भी पढ़ें | कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सर्वोपरि, नहीं होगा कोई समझौता : डा. अजय सिंह | Naya Sabera Network

 विधायक के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि मनुष्य जीवन की सतत् उन्नति में शिक्षा का सबसे अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है इसलिए हर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता में रखनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी के जीवन में परिस्थितियां कितनी ही अनुकूल क्यों न आये कभी भी शिक्षा से विमुख मत होने दीजिएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरिमूर्ति ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार यादव, पद्माकर राय, विजय कुमार, गोमती, आनन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें