Entertainment News: खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत परदेसिया भईल बा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज | Naya Sabera Network

Khushi Kakkar and Diya Mukherjee's new folk song Pardesiya Bhail Ba released by Worldwide Records | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ सुरीली आवाज में भोजपुरी गाने गाकर सबका दिल जीत लेती हैं। वहीं बंगाली बाला क्यूट अदाकारा दिया मुखर्जी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन से सबको घायल दीवाना बना लेती हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बहुत ही प्यारा लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' को रिलीज किया है। इस लोकगीत के वीडियो में दिया मुखर्जी पिंक साड़ी और व्हाइट ब्लाउज पहने बला की खूबसूरत लग रही है। उनकी सुंदरता देखकर हर कोई मोहित हो रहा है। साथ ही लोग इस सांग को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी मधुर आवाज देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Khushi Kakkar and Diya Mukherjee's new folk song Pardesiya Bhail Ba released by Worldwide Records | Naya Sabera Network

इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि दिया मुखर्जी का पति परदेस में नौकरी करने में व्यस्त है, इसलिए वो अपने घर नहीं आ पा रहा है, जिससे उसकी पत्नी दिया मुखर्जी बिरह में है। पति की जुदाई से उसका हाल बेहाल है। वह अपने दिल व्यथा का बयाँ अपनी सहेलियों से करते हुए कहती है कि... 'धक धक धूप में सांवर हमार फेसिया भईल बा, बिन पियवा के पगली काला फेसिया भईल बा, घर छोड़ बलमुआ जब से परदेसिया भईल बा, घर छोड़ बलमुआ जब से परदेसिया भईल बा...'

इस गाने को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि ' यह सांग इस साल का मेरा सबसे फेवरिट सांग है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरे अच्छे अच्छे लोकगीत रिलीज होते हैं, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। बेस्ट से बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।'

यह भी पढ़ें | UP News: अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत | Naya Sabera Network

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी शानदार अदायगी करके बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें