Jaunpur News: शत - प्रतिशत रहा कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम का परीक्षाफल | Naya Sabera Network
प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने की बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमें कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में शान्तनु मौर्य 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सुरभित यादव 89.3 प्रतिशत तथा ऋषभ यादव 86.50 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट में 88.4% अंक प्राप्त कर मुस्कान ने स्कूल में किया टॉप
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में मुस्कान यादव 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आयुष यादव 85.2 प्रतिशत व साक्षी यादव 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने विद्यालय के परीक्षाफल पर प्रसन्नता जाहिर की है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के अध्यापक/अध्यापकाओं ने बच्चों को बधाई दी है।
बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में कड़ी मेहनत करता है विद्यालय परिवार : डॉ. श्रद्धा सिंह
विद्यालय की प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करता है। यही वजह है कि विद्यालय का रिजल्ट हर बार की तरह इस बार भी शत प्रतिशत आया है। अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहते हैं। विद्यालय में बच्चों को अनुशासन का पाठ भी सीखाया जाता है। विद्यालय के बच्चे और अध्यापक हमेशा से ही हमारी उम्मीद पर खरे उतरते हैं। विद्यालय स्टाफ की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |