Jaunpur News: हवन यज्ञ और भंडारे के साथ साप्ताहिक कथा का समापन | Naya Sabera Network
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में डीह बड़ेवीर बाबा मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन मंगलवार को हवन, यज्ञ एवं भंडारा के साथ कर दिया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य द्वय पं. राम प्रकाश तिवारी व श्याम सुंदर उपाध्याय ने हवन यज्ञ पूर्ण कराया। उन्होंने कहा कि यज्ञ में आहुति किए जाने वाला साकला देवताओं का आहार होता है।
यह भी पढ़ें | फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी | Naya Sabera Network
हवन कुंड से उठने वाला धुआं जहां वातावरण को शुद्ध करता है, वहीं धुएं से जीवों के भीतर रोग रोधी क्षमताओं में वृद्धि होती है। भजन सम्राट सत्यम मंचला के द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर स्रोता तालियां बजाते रह गए। इस मौके पर डॉ. अखंड प्रताप सिंह, सतेंद्र प्रताप सिंह, झिनकू प्रजापति, अरुण प्रजापति, गुड्डू सिंह, राजू सिंह, राहुल यादव, अजय यादव, अजय सिंह, राजू, अमित कुमार, अंकित, शिवम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |