Jaunpur News : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत | Naya Sabera Network
सरायख्वाजा के जपटापुर में आधी रात को हुई घटना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बुधवार की रात हुए हादसे में तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुकान में मिली युवक की लाश, मची अफरातफरी | Naya Sabera Network
मित्र के साथ कार्यक्रम में गया था युवक
बताते हैं कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सन्दहां गांव का निवासी 38 वर्षीय प्रतीक गौतम अपनी बाइक से अपने मित्र मुडैला गांव का निवासी 36 वर्षीय प्रवेश के साथ बुधवार शाम बाइक से खेतासराय थाना क्षेत्र के एदतमादपुर में अपने मित्र के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात करीब 11 बजे दोनों मित्र मोटरसाइकिल से घर के लिए जब निकले। इसी दौरान करीब पौने 12 बजे जौनपुर-शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार के समीप पहुंचे थे और घर की तरफ मुड़ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो न्यू है। टक्कर मारते हुए फरार हो गई स्कॉर्पियो से टक्कर लगने से बाइक समेत सड़क के पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी संख्या में लोग जुट गए। मौके पर पीछे से आ रहे प्रवेश का भाई पर प्रवीण भी पहुंच गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परिषदीय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ मिल रहा संस्कार : अमित सिंह | Naya Sabera Network
घटना से परिवार में मचा कोहराम
घटना के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गई। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रोते बिलखते परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को परिजनों ने सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर दी जिसमें आरोपी स्कॉर्पियो का नंबर सहित लिखित दिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे : अमित | Naya Sabera Network
|