Jaunpur News: मानस की चौपाइयां सुनकर गदगद हो जाते थे ठा. अशोक सिंह | Naya Sabera Network
डॉ. मदन मोहन मिश्रा ने सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद की सुनाई कथा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. अशोक कुमार सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव महरूपुर स्थित उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर के हनुमान मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय श्री राम चरित मानस प्रवचन के अंतिम दिन व्यास के रूप में डॉ. मदन मोहन मिश्र ने धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद को बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। कहा कि वाणी और व्यवहार में इतनी शक्ति होती है कि व्यक्ति दूसरे के क्रोध को कम कर उसका मन जीत लेता है। धनुष टूटने पर परशुराम ने जिस तरह से खरी खोटी सुनाई उस पर लक्ष्मण आवेश में आ गए लेकिन भगवान राम अपने वाणी और व्यवहार से उनका दिल जीतकर उनके क्रोध को शांत कर दिया।
यह भी पढ़ें | बरेली में मेट्रो रेल चलाने पर राइट्स की पत्रावली पर जल्द अमल हो | Naya Sabera Network
एक दूसरे के प्रति जो पहले सम्मान था इस तरह का सम्मान मौजूदा समय में नहीं
श्री मिश्र ने कहा कि मिथिला में अयोध्या से गए बारातियों का राजा जनक ने जिस तरह से आतिथ्य सत्कार किया। उससे राजा दशरथ भावविभोर हो गए। जब दशरथ जी राजा जनक जी को प्रणाम किए तो उन्होंने कहा कि प्रभु आप बड़े हैं। उस पर राजा दशरथ ने कहा कि देने वाला बड़ा होता है लेने वाला छोटा। आप तो अपनी बेटी को बहू के रूप में हमें दे रहे हैं तो आप बड़े हुए। कहने का तात्पर्य है कि एक दूसरे के प्रति जो पहले सम्मान था इस तरह का सम्मान मौजूदा समय में नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें | UP News: आरपीएफ ने पकडे़ रेलवे के स्लीपर चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य | Naya Sabera Network
ठा. अशोक सिंह की पुण्यतिथि पर मानस प्रवचन के बाद भंडारे का आयोजन
पंडित प्रकाश चंद्र पांडेय 'विद्यार्थी' ने कहा कि संयोग ही है कि आज मंगलवार है और मंगलवार के ही दिन ठाकुर अशोक सिंह का अंतिम संस्कार हुआ था। पुण्यतिथि के दिन भी मंगलवार पड़ रहा है। कहा कि वह रामचरित मानस की चौपाइयां सुनकर गदगद हो जाते थे। उनके अंदर आध्यात्मिक भावना इतना अधिक थी कि वह सत्संग और रामायण की चर्चा में मशगूल रहते थे। वह कहते थे कि जब तक किसी कार्यक्रम में चौपाइया का उद्धहरण न हो तो आनंद ही नहीं आता है। हनुमान जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबका संकट भगवान राम दूर करते थे लेकिन राम का संकट हनुमान ने दूर किया था। भगवान राम कहते थे कि हनुमान आपके उपकार को मैं नहीं भूल पाऊंगा। अंतिम दिन प्रवचन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें | UP News: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार | Naya Sabera Network
ठा. अशोक कुमार सिंह की चित्र पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन
इस मौके पर टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक एवं उनके पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह व धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ठा. अशोक कुमार सिंह की चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. केपी सिंह, टीडी कॉलेज प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह सिंह, टीडी इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, अरूण सिंह, सुनील सिंघानिया, वंशलोचन सिंह, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह, विनोद सिंह लोहगाजर, अरूण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | UP News: सड़क हादसे में घायल सिपाही को एमएलसी विनीत ने अस्पताल भिजवाया | Naya Sabera Network