Jaunpur News: मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा पहुंचते ही जयघोष से गूंज उठा क्षेत्र | Naya Sabera Network

Jaunpur News As soon as the idol of Lord Shri Ram reached the temple, the area echoed with cheers Naya Sabera Network

शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा 

सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा रईया गुलजारगंज बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में रविवार रामनवमी की सुबह राम जानकी मंदिर गुलजारगंज में भगवान श्री राम की 11 फीट ऊंची प्रतिमा पहुंचते ही प्रभु के भक्त जनों सहित क्षेत्रवासियों के भारी जयघोष के नारों से पूरा क्षेत्र गुजायमान हो गया। रामरथ की पालकी फूल मालाओं से सजाकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में क्षेत्र के भक्त जनों के साथ महिला, पुरुषों का भारी भीड़ बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए भगवान राम की शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। सुरक्षा की दृष्टि से सिकरारा पुलिस भी शोभायात्रा के साथ मौजूद रहीं। रामनवमी के प्रथम दिन से ही हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य व भक्तगणों द्वारा मंदिर परिसर सहित पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था। रामरथ शोभा यात्रा जिस रास्ते से जा रहा था उस रास्ते में महिलाएं अपने-अपने छतों से जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पुष्प वर्षा कर रही थी। इस मौके पर विधि विधान से विद्वान पंडितों द्वारा सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान पंकज जायसवाल, मनीष सेठ, अशेाक कुमार उमर वैश्य संरक्षक के रूप में मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पंचायत भवन से एक लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी | Naya Sabera Network

Jaunpur News As soon as the idol of Lord Shri Ram reached the temple, the area echoed with cheers Naya Sabera Network 

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें