जौनपुर के सपा सांसद Babu Singh Kushwaha के मुरीद हुए रमेश चंद्र मिश्र | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर के सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को लेकर भाजपा के लोग चाहे जितना आरोप लगाए, जनता की भले ही शिकायत हो कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई नहीं देते, बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र को उनमें बहुत सारी अच्छाइयां नजर आती हैं। न्यूज़ चैनल को दिए गए वक्तव्य में उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें बाबू सिंह कुशवाहा के अंदर अच्छी और सकारात्मक सोच साफ नजर आती है। जौनपुर के विकास के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने पूरा समय दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की खामियों को वह समय-समय पर विधानसभा में उठाते रहे हैं, परंतु वे अकेले रह जाते हैं। उनके कहने का साफ मतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में सुधार को लेकर पार्टी के लोग भी उनका साथ नहीं देते। देखा जाए तो रमेश चंद्र मिश्र हमेशा से ही अपने विवादास्पद बड़बोलेपन के लिए जाने जाते रहे हैं। योगी सरकार की विफलता और बदलाव को लेकर तथा 2027 के चुनाव में भाजपा की विजय को अनिश्चित बताने वाले रमेश चंद्र मिश्र कब क्या कह दें, उनकी पार्टी के लोग भी नहीं जानते।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दो दिवसीय वैसाखी कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम | Naya Sabera Network
पिछले दिनों रामनगर के पास बनाए गए निषादराज प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह के बाद सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो की भी लोगों ने खूब चर्चा की, जिसमें वे संजय निषाद का बार-बार पैर छूकर यह कहते हुए देखे गए कि मैं विधायक आपके कारण बना आपके लोगों के कारण बना। यही नहीं संजय निषाद का यह कहना कि आप हमारे साथ रहोगे तो मंत्री बन जाओगे, राजनीतिक चर्चा का विषय रहा। राजनीतिक जानकारों की माने तो रमेश चंद्र मिश्र अपना एक समानांतर राजनीतिक प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं। यही कारण है कि उनका झुकाव अन्य दलों की तरफ भी दिखाई देता है। भाजपा के एक पदाधिकारी के अनुसार लोकसभा में खराब प्रदर्शन के चलते जौनपुर के विधायक घबराए हुए हैं।
उन्हें टिकट कटने का डर सता रहा है, यही कारण है कि वे वैकल्पिक प्लेटफॉर्म भी तैयार करने में लगे हुए हैं। जहां तक बाबू सिंह कुशवाहा का सवाल है, NRHM, आय से अधिक मामलों समेत उनके खिलाफ 25 मामले दर्ज हैं। आठ मामलों में तो कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। ऐसे में एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा कभी भी उन्हें सजा सुनाई जा सकती है।
![]() | |
|