Jaunpur News: दो दिवसीय वैसाखी कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र चाचकपुर स्थित गुरुद्वारा में आयोजित दो दिवसीय वैसाखी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। डीएम ने उपस्थित लोगों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैसाखी पर्व किसानों द्वारा गेहूं की फसल तैयार होने की खुशी में मनाई जाती है। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह ने पांच प्यारों को चुना था तथा आज सिखों के पंथ की स्थापना दिवस भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है तथा गुरु तेग बहादुर जी का तपोस्थल भी है। उन्होंने हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब का दर्शन भी किया तथा गुरु तेग बहादुर जी के नवनिर्मित तपस्थली का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर लुधियाना से कीर्तन करने आए सुरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी ने गुरुवाणी पर प्रकाश डाला। इस मौक़े पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, गुरवीर सिंह, सतनाम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पेंशनर्स सफल अधिवेशन के साथ ही सरकार से संघर्ष की तैयारी सुदृढ़ करेंगे | Naya Sabera Network
![]() | |
|