Jaunpur News: युवा पत्रकार Krishna Singh बने आइडियल पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष | Naya Sabera Network

Jaunpur News Young journalist Krishna Singh becomes the district president of Ideal Journalist Organization

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के युवा पत्रकार एवं सम्पादक को आइडियल पत्रकार संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसकी जानकारी होने पर पत्रकारों ने बधाई देते हुए संगठन की मजबूती के लिए सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उनके नेतृत्व पर संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष डा. रामजी प्रजापति ने शुभकामना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र, राष्ट्रीय संरक्षक राकेश सिंह, जौनपुर जिला संरक्षक अशोक सिंह, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय राय, युवा पत्रकार अंकित जायसवाल, तरूणमित्र के कृष्ण कुमार मिश्र, जनधमाका टाइम्स के जनार्दन मिश्र ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया।

यह भी पढ़ें | जौनपुर के सपा सांसद Babu Singh Kushwaha के मुरीद हुए रमेश चंद्र मिश्र |

तेजस टूडे के पत्रकार एवं इन्द्रा एक्सप्रेस सम्पादक कृष्णा सिंह को उपरोक्त के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दिया। अब उनके नेतृत्व में जिले की सभी तहसील में भी नियुक्तियां होने वाली हैं। बता दें कि इस संगठन में देश भर से कुल 8 हजार सदस्य एवं 13 राज्यों में विस्तृत 400 से अधिक सक्रिय पदाधिकारी हैं। संगठन का स्थापना दिवस बडे पैमाने पर श्री अयोध्या धाम में मई के मध्य में सम्पन्न होने जा रहा है जिसको लेकर व्यापक तैयारिया भी की जा रही है। श्री सिंह जौनपुर के मडियाहूं तहसील के रहने वाले हैं।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network


नया सबेरा का चैनल JOIN करें