Jaunpur News: अम्बेडकर जयंती के दिन खेतासराय में मारपीट, मड़ियाहूं में हंगामा, पुलिस ने किया कंट्रोल | Naya Sabera Network

खेतासराय से श्याम चंद्र यादव, मड़ियाहूं से अरशद हाशमी की रिपोर्ट

Jaunpur News: On Ambedkar Jayanti, there was a fight in Khetasarai, a ruckus in Madiyahun, the police took control | Naya Sabera Network


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अंबेडकर जयंती के दिन हंगामा हो गया। खेतासराय नगर के भारती विद्यापीठ वार्ड में सोमवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस के रास्ते झंडा लगाकर जा रहे युवकों से रास्ते में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से 4 लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। बताते हैं कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर नगर के भारती विद्यापीठ वार्ड निवासी पवन कुमार 25 वर्ष, मनीष कुमार 31 वर्ष, गुड्डू 35 वर्ष एवं प्रिंस 20 वर्ष जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खम्भे पर झण्डा, बैनर लगा रहे थे, जिसको इसी मोहल्ले के सिराज व उनके पुत्रों द्वारा मना किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट तथा ईंट-पत्थर चलने लगा जिसमें एक पक्ष से पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू एवं प्रिंस निवासी भारती विद्यापीठ घायल हो गए। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचाया जहां सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि झंडा लगाकर वापस आ रहे युवकों की बाइक से विद्यापीठ निवासी युवक सैफ की टक्कर हो गई थी और इसी विवाद में बात बढ़ गई और ईंट-पत्थर चलने लगे। ईंट पत्थर चलने में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मो. सिराज और उनके पुत्रों मो. सालिम, मो. सैफ, मो. साजिद निवासीगण भारती विद्यापीठ के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि भारती विद्यापीठ वार्ड में अंबेडकर जयंती का झंडा लगाकर लौट रहे युवकों से आरोपियों का विवाद हो गया था। सभी 4 आरोपियों को थाने लाकर कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Jaunpur News: On Ambedkar Jayanti, there was a fight in Khetasarai, a ruckus in Madiyahun, the police took control | Naya Sabera NetworkJaunpur News: On Ambedkar Jayanti, there was a fight in Khetasarai, a ruckus in Madiyahun, the police took control | Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान थे ठा. अशोक सिंह : विद्यार्थी | Naya Sabera Network 

नवनिर्मित गेट पर अंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर तनाव

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-मछलीशहर मार्ग पर स्थित किसुनपुर गांव में गांव के वीरेंद्र कुमार दुबे व सर्वेश दुबे द्वारा अपने पिता के नाम गेट बनवाया जा रहा है। गेट लगभग बन कर तैयार हो गया है। उस पर पेंटिंग का काम होना बाकी है। घटना सोमवार भोर की है। आरोप है कि गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी पर अंबेडकर का चित्र बना हुआ है, जिस पर किसी ने रात में मोबिल लगा दिया। सुबह दलित बस्ती के लोगों ने हंगामा किया, जिस पर पहुंची पुलिस ने चित्र से मोविल साफ करवाया तथा गांव के दो लोगों को कोतवाली उठा ले आई। इसके बाद दलित बस्ती के लोग पहुंच कर ब्राह्मणों द्वारा बनवाए जा रहे गेट के ऊपर अंबेडकर की मूर्ति रख दिया गया जिसको लेकर गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनाधिकृत रूप से रखी आंबेडकर प्रतिमा को उठाकर कोतवाली ले गई। 

Jaunpur News: On Ambedkar Jayanti, there was a fight in Khetasarai, a ruckus in Madiyahun, the police took control | Naya Sabera Network

पुलिस के हटते ही दलित बस्ती के मनबढ़ युवकों द्वारा वहां पहुंचकर तोड़फोड़ करने के साथ ही लोगों के साथ अभद्रता की जाने लगी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्य, थानाध्यक्ष रामपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गांव में पैदल मार्च किया। इस दौरान ग्रामीणों ने खुराफात का आरोप उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कार्यालय में तैनात गांव के ही एक कर्मचारी पर लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण ने बताया कि गेट पर नाम लिखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। सुबह एक पक्ष द्वारा बिना अनुमति के गेट के ऊपर मूर्ति लगा दी गई थी जिसे पुलिस ने हटवा दिया। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मौके पर शांति है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें