Jaunpur News: विद्यालय समय परिवर्तन के लिए दिया ज्ञापन | Naya Sabera Network

Jaunpur News Memorandum given for change of school timing Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शनिवार को अपराह्न उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्वमाध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियो द्वारा समय परिवर्तन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि विद्यालय सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित हो रहा है। गर्मी और लू के प्रकोप से बचने के लिए विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सरकार ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाया : गिरीश चंद्र यादव | Naya Sabera Network

ज्ञापन देने के लिए मंडल अध्यक्ष डॉ संतोष तिवारी, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, प्रदेश संयुक्त मंत्री, मंजू पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. वंदना सरकार, प्रदेश संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय, जिला महामंत्री डॉ मनीष सिंह, मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, डॉ. विष्णुशंकर सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि के रुप मे डॉ सतीश मौर्य,दीप नारायण उपाध्याय, संजय वेनवंशी, सुरेश कुमार, राजीव सिंह लोहिया, प्रवीन सिंह प्रवक्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें