Jaunpur News: विकसित भारत के संकल्प विषय पर संगोष्ठी का सफल आयोजन | Naya Sabera Network
युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण की असली ताकत : राजहंस सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्यालय समय परिवर्तन के लिए दिया ज्ञापन | Naya Sabera Network
पत्रकारिता को समाज को दिशा देने वाला शक्तिशाली माध्यम : हेमंत तिवारी
विशिष्ट अतिथि, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पत्रकारिता को समाज को दिशा देने वाला शक्तिशाली माध्यम बताया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सत्यनिष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब शिक्षा डिग्री के साथ-साथ नैतिकता और सेवा का माध्यम बने। उन्होंने युवाओं से आत्मावलोकन, कौशल विकास और सामाजिक चेतना के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि को किया गया सम्मानित
उन्होंने मुख्य अतिथि राजहंस सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हेमंत तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और आयोजन समिति को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस मौके पर जेएमएस चेयरमैन जितेन्द्र यादव, आर.पी. सिंह, डॉ. जीवन यादव, अरशद कमाल, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. सिकंदर यादव, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सोनाली त्रिपाठी, अंकित यादव, अहमद मेहंदी सहित महाविद्यालय परिवार एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन |