Jaunpur News: सरकार ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाया : गिरीश चंद्र यादव | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कयार में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री सदर विधायक गिरीशचंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि आईएएस सुशील कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण कर सबका मन मोह लिया। खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज वसंत शुक्ल द्वारा स्वागत भाषण किया गया तथा मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं।
शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्रों में नए आयाम गढ़ रहे हैं सरकारी स्कूल : गिरीश चंद्र यादव
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाया है और सरकारी स्कूल शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्रों में नए आयाम गढ़ रहे हैं इसलिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकन कराए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा वह वट वृक्ष है, जिसकी छाया में हम पुष्पित एवं पल्लवित होते हैं। शिक्षा से ही संपूर्ण विकास संभव है।
अपने बच्चों को बेहतर शिक्षकों से ही दिलवाए तालीम : सुशील कुमार सिंह
आइएएस सुशील कुमार सिंह ने अभिभावकों को बताया कि वे भी सरकारी स्कूल से पढ़े हुए हैं और आज सरकारी स्कूलों में सबसे बेस्ट टीचर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षकों से ही तालीम दिलवाए। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव एवं ज्योति श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | Panchang: 13 अप्रैल 2025 का पंचांग | Naya Sabera Network
आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे...
कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान रैली को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे जैसे स्लोगन बोलते हुए अभिभावकों को जागरूक किया। अंत में प्रधानाध्यापक पंकज सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, जिला मंत्री रविचंद्र यादव, लाल साहब यादव, रामदुलार यादव, श्रीप्रकाश सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, शरद सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्र, पप्पू सिंह, तेज बहादुर, आशीष, लालमन, सरोज उपाध्याय, रवि शंकर पांडे, यादव दिनेश, शशि कला मौर्य, वंदना मौर्य, अशोक यादव, रेनू प्रचेता, पवन कुमार, भास्कर, मनीष गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, रजनीश सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश सिंह ने किया और कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र सिंह रानू ने किया।
![]() |
विज्ञापन |