Jaunpur News: एक छत के नीचे महानगरों जैसी जांच की सभी सुविधाएं : डॉ. रविशंकर सिंह | Naya Sabera Network

Jaunpur News All facilities of investigation like metros under one roof Dr. Ravi Shankar Singh Naya Sabera Network

श्री पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर में आधुनिक ​नवीनीकृत लैब व अल्ट्रासाउण्ड का हुआ भव्य उद‍्घाटन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वाजिदपुर-पॉलिटेक्निक चौराहा रोड गोमती (चस्का) होटल के निकट स्थित श्री पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक नवनीकृत लैब व अल्ट्रासाउंड का भव्य उदघाटन मुख्य अतिथि आईएमए की अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव व डॉ. पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। 

Jaunpur News All facilities of investigation like metros under one roof Dr. Ravi Shankar Singh Naya Sabera Network

सेन्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने बताया कि इस लैब में बायोप्सी, एफएनएसी, बोन मैरो, इक्जामनेशन, हार्मोन्स, ट्यूमर, बच्चेदानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ओबरी (अंडाशय) कैंसर की स्क्रीनिंग होगी तथा समस्त जांच की सेवा उचित दर पर और एक ही छत के ​नीचे उपलब्ध है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउण्ड संबंधित सभी जांच, पित्त की थैली, लीवर की जांच, संक्रमण रोग टीबी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, फंगस आदि जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।

Jaunpur News All facilities of investigation like metros under one roof Dr. Ravi Shankar Singh Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें | Mumbai News: उत्तर भारतीय समाज के गौरव रहे मिठाई लाल सिंह का निधन  | Naya Sabera Network

पैसे के अभाव में नहीं रुकनी चाहिए किसी भी गरीब की जांच : डॉ. सिंह

Jaunpur News All facilities of investigation like metros under one roof Dr. Ravi Shankar Singh Naya Sabera Network

डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब व असहाय मरीज की जांच नहीं रूकेगी। अब आपको किसी भी जांच के लिए बाहर महानगरों में जाने की जरूरत नहीं है। सभी जांचें हमारे इस लैब में होगी। मरीज सीधे लैब आकर जांच करा सकते हैं एवं डाक्टर से सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। आए हुए सभी आगंतुओं का स्वागत सच्चिदानंद सिंह व संदेश सिंह ने किया ओर आभार पंकज सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्जन डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. इंद्र सिंह, डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. लालजी पटेल, डॉ. अभयराज सिंह, डॉ. संजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, दीवा सिंह, संजय सिंह, विशाल सिंह, कृति सिंह, शैलेंद्र सोनकर, पत्रकार वंदेश सिंह, आकाश अंकुर व शिवानी सहित सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे।


Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें