Jaunpur News: जौनपुर में लगने जा रहा रोजगार मेला, कई कंपनियां आ रहीं जौनपुर | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर के कैम्पस में 15 अप्रैल 2025 को कम्पनी हीरो हरिद्वार प्लांट, उत्तराखण्ड द्वारा कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें Fitter, Welder, Machinist,Turner, MMV, Tractor Mechanic, Electrician, Painter Diesel Mechanic, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic, Wireman, PPO, Sheet Metal, Mechanic Agriculture, Mechanic Air Condition, Copa, जिनकी उम्र 18 से 26 हो प्रतिभाग कर सकते हैं वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, छायाप्रति, फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा इत्यादि के साथ समय प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर, जौनपुर के कैम्पस में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कहने को आदर्श नगर पंचायत, सुविधा गांव से भी बदतर | Naya Sabera Network
विज्ञापन |