Jaunpur News: 65 स्वीकृत, 31 लाभार्थियों को मिला लोन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों सें बैंकवार लोन की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की और समीक्षा के दौरान पाया कि मंगलवार की बैठक के उपरान्त शाम तक ही कुल 65 स्वीकृत और 31 लाभार्थियों को लोन वितरण का कार्य किया गया। डीएम ने बैठक करते हुए सभी बैंक के अधिकारियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लंबित आवेदनों को शून्य करे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंकों के स्तर पर किसी भी दशा में पेंडेंसी न रहे।
आवेदकों को बेवजह परेशान न करें
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कहने को आदर्श नगर पंचायत, सुविधा गांव से भी बदतर | Naya Sabera Network
उन्होंने बैंकवार लंबित आवेदनों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया सभी बैंक अधिक से अधिक लोन वितरित करें जिससे शासन के मंशानुरूप जनपद के युवा अपना उद्यम शुरू कर सके। डीएम ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, आवेदकों को बेवजह परेशान न किया जाए और यदि कोई समस्या है उसका निराकरण कराते हुए उन्हें प्राथमिकता पर लोन देने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद का सीडी रेशियो बहुत कम है, जिसे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को लोन देना होगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, एलडीएम शंकर सामंत सहित बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |