Jaunpur News: सीएम योगी ने खोला खजाना, जानिए जौनपुर को फिर क्या मिला | Naya Sabera Network

Jaunpur News: CM Yogi opened the treasury, know what Jaunpur found again | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पूर्वांचल में वाराणसी के बाद किसी जिले का दबदबा बरकरार है तो वह है जौनपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कृपा भी जौनपुर पर खूब रहती है। यही वजह है कि एक के बाद एक विकास कार्यों की उन्होंने झड़ी लगा दी है। पहले उन्होंने यहां पर अरबों रुपयों के सड़कों की स्वीकृति दी और अब उन्होंने एक और इनडोर स्टेडियम के लिए स्वीकृति दे दी है। इस स्टेडियम के निर्माण 646 लाख रुपए खर्च होंगे। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन से पहली किस्त के रूप में 323 लाख रुपए जारी भी कर दिए गए हैं।

MLA Badlapur Jaunpur Ramesh Mishra  Jaunpur News

जौनपुर में अब दो इनडोर स्टेडियम बनेंगे

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में इनडोर स्टेडियम के लिए हरी झंडी दे दी है। यह स्टेडियम बदलापुर क्षेत्र के NH 56 के किनारे हरिहर गांव में बनाया जाएगा। पहली किस्त आने से इसका निर्माण इसी महीने यानी अप्रैल से शुरू हो जाएगा। विदित हो कि जौनपुर में कहीं पर भी इनडोर स्टेडियम नहीं है बल्कि सिद्दीकपुर में भी इनडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। इस तरह के स्टेडियम निर्माण से स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच मिलेगा। सिद्दीकपुर में पहला इनडोर स्टेडियम तो सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में दूसरा स्टेडियम बनेगा। 

MLA Badlapur Jaunpur Ramesh Mishra  Jaunpur News

खिलाड़ियों से ज्यादा खुशी हमें हुई : रमेश मिश्रा

नया सबेरा डॉट कॉम से विशेष बातचीत के दौरान बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि इनडोर स्टेडियम के लिए वह काफी दिन से प्रयासत थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कृपा से इसकी स्वीकृति मिलने से जितनी खुशी खिलाड़ियों को है उससे कई गुना खुशी हमें है। ढाई एकड़ जमीन पर NH 56 पर सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में इसका निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न खेल जैसे बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन के अलावा कुश्ती में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए नेट पिच, तीन रन अप फील्ड के साथ ही पवेलियन का भी निर्माण होगा। आवागमन सुगम बनाने के लिए छह मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई जाएगी।

MLA Badlapur Jaunpur Ramesh Mishra  Jaunpur News

खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था

नया सबेरा डॉट कॉम से विशेष बातचीत के दौरान बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बनने वाले इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच का खास ध्यान रखा गया है। खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। खिलाड़ियों को कोच और योग्य प्रशिक्षक हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि यह इनडोर स्टेडियम जिले का पहला ऐसा स्टेडियम होगा जहां पर खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और व्यायाम की उत्तम सुविधा होगी। महिला खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम के साथ-साथ शुद्ध पेयजल और शौचालय की अच्छी व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें | नारी शक्ति को जौनपुर पुलिस ने किया जागरूक | Naya Sabera Network

बदलापुर को चमका देंगे : रमेश मिश्रा

नया सबेरा डॉट कॉम से विशेष बातचीत के दौरान बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि अब तक अच्छे स्टेडियम न होने की वजह से बड़े खेलों का आयोजन बदलापुर में नहीं हो पाता था अब यह स्टेडियम बन जाएगा तो बदलापुर की प्रतिभा विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाएगी और बदलापुर के साथ-साथ जौनपुर का भी नाम रौशन होगा। बदलापुर का विकास करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। पिछले 8 वर्षों में यहां की जनता ने देखा कि किस तरह से बदलापुर में बदलाव देखने को मिल रहा है। आगे भी बदलापुर को चमकाने का काम तेजी से होगा।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक और सड़क निर्माण को दी मंजूरी


Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें