Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक और सड़क निर्माण को दी मंजूरी | Naya Sabera Network
बदलापुर विधानसभा के बछुआर गांव में 67 लाख की लागत से होगा निर्माण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक और सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए उन्होंने शहर में 161 करोड़ रुपए की सड़कों के लिए मंजूरी दी है। अब बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 67 लाख रुपए के सड़क निर्माण कार्य की मंजूरी दी है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने इस निर्माण कार्य के लिए पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपए की रकम भी जारी कर दी है। इससे क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
1300 मीटर लंबी होगी सड़क
नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई सड़क के निर्माण की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बछुआर गांव में यह निर्माण कार्य बहुत ही जल्द शुरू होगा। यह मार्ग बरैया ग्रामसभा नहर पटरी से NH 731 से होते हुए बछुआर ब्राह्मण बस्ती में राम मिलन मिश्रा के घर तक किया जाएगा। इस पूरे मार्ग की लंबाई एक हजार तीन सौ मीटर होगी।
यह भी देखें : जौनपुर में 161 करोड़ रुपए होगा खर्च, और सुंदर होगा नगर
25 लाख रुपए की पहली किश्त जारी : रमेश मिश्रा
नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण की कुल लागत 67 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पहली किश्त 25 लाख रुपए के रूप में जारी कर दी गई है। बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में प्रदेश को शून्य से शिखर पर पहुंचाया गया। बदलापुर विधानसभा में जितना काम हो रहा है वह सब महाराज जी की कृपा से हो रहा है।
162 मार्गों के मरम्मत और पुनर्निर्माण को मंजूरी : रमेश मिश्रा
विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि हमारे प्रयास से 162 मार्गों के मरम्मत और पुनर्निर्माण को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। कई मार्गों पर काम भी शुरू हो गया है। कुछ सड़कों का काम भी पूरा होने वाला है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बदलापुर विधानसभा क्षेत्र को पिछले 8 वर्षों में विकास की धारा में जोड़ने का काम किया है। जितना कार्य इन 8 वर्षों के कार्यकाल में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय जनता का आभार प्रकट किया।
![]() |
विज्ञापन |