Jaunpur News: होली मिलन में उमड़ा अग्रहरि समाज का हुजूम | Naya Sabera Network

jaunpur-news-crowd-agrahari-community-gathered-holi-milan

लगाया एकदूसरे को गुलाल

विवेक गुप्ता @ नया सवेरा 

शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज नगर के पक्का पोखरा स्थित निर्माणधीन अग्रहरि धर्मशाला में अग्रहरि समाज के होली मिलन समारोह में खूब अबीर व गुलाल उड़े। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि व‌ युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगंध अग्रहरि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान बच्चों और महिलाओं ने राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकालकर सभी का मनमोह लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने कहा कि होली मिलन समारोह से लोगों में प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का शाहगंज अग्रहरि समाज के अध्यक्ष शिम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर मनीष अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि (भोनू), पप्पू अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, अजेन्द्र अग्रहरि, गिरधारी अग्रहरि, अजय अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, सुनील अग्रहरि टप्पू, रोमिल अग्रहरि, संगीता अग्रहरि, रानी अग्रहरि, निलम अग्रहरि आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Jaunpur News: होली मिलन में उमड़ा अग्रहरि समाज का हुजूम | Naya Sabera Network

Jaunpur News: होली मिलन में उमड़ा अग्रहरि समाज का हुजूम | Naya Sabera Network

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें