Jaunpur News: जौनपुर में 161 करोड़ रुपए होगा खर्च, और सुंदर होगा नगर | Naya Sabera Network

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी स्वीकृति

Jaunpur News: 161 crore rupees will be spent in Jaunpur, the city will become more beautiful | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जौनपुर को और सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 161 करोड़ रुपए की स्वीकृति की है। इतनी बड़ी रकम तीन प्रमुख सड़क मार्गों को चौड़ाकर सुंदर बनाने में खर्च की जाएगी। विगत दिनों जौनपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने यह अनुमति दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर आगमन पर हौज से लाइन बाजार, नईगंज होते हुए कोल्हनामऊ बाई पास (लगभग 13 किलोमीटर) तक 4 लेन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की घोषणा की थी। आपको बता दें कि फोर लेन मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य के लिए 139 करोड़ रुपए की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति साथ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से कुल 34 करोड़ रुपए वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें : विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, कैम्पस में पानी, शौचालय, बिजली, वाई-फाई की समस्या

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने जौनपुर की जनता की तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस तीनों परियोजना से जनपदवासियों को आवागमन में लाभ मिलेगा और जाम की समस्या भी काफी कम हो जायेगी।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें