Jaunpur News: विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, कैम्पस में पानी, शौचालय, बिजली, वाई-फाई की समस्या | Naya Sabera Network

28 सूत्रीय मांगों को लेकर की नारेबाजी

आरोप : कर्मचारी लटकाते हैं काम

Jaunpur News: Students created ruckus in the university, there is problem of water, toilet, electricity, Wi-Fi in the campus | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक तरफ जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्पोरेट कान्क्लेव समेत कई बेहतर सेमिनार आयोजित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थी अपने वर्तमान को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन गेट पर छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर हंगामा किया। एबीवीपी के संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सुबह 11 बजे प्रशासनिक भवन मुख्य गेट पर पहुंचे और 28 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। 

कैम्पस में पानी, शौचालय, बिजली, वाई-फाई की समस्या

छात्रों का कहना है कि कैम्पस में पानी, शौचालय, बिजली, वाई-फाई की समस्या है। इसके साथ ही अंकपत्रों में खामियां हैं। कर्मचारी काम को लटकाते रहते हैं। दूर-दराज से आए लोगों को परेशान करते हैं। इतना ही नहीं छात्रों ने प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट बंद कर दिया और जो जहां था वह वहीं फंस गया। इस दौरान कर्मचारी नेता डॉ. पीके सिंह कौशिक, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव व अन्य कर्मचारियों के साथ बाहर जाने का प्रयास किया। छात्रों से उनकी नोक-झोंक हो गई। 

समझाने में विफल रहे कुलसचिव

कुलसचिव समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन छात्रों से उनकी भी कहासुनी हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। छात्रों की एसडीएम से भी बात कराई लेकिन छात्र समस्याओं के निस्तारण के साथ कार्रवाई पर अड़े रहे। थानाध्यक्ष के बुलाने पर कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे लेकिन छात्र कुलपति से मिलने के लिए अड़े रहे। 

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक रमेश सिंह को फोन कर जतायी संवेदना

काफी समझाने बुझाने के बाद माने

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुलपति से आज मुलाकात संभव नहीं है। उनकी ज़रूरी समस्याओं को तत्कालीन निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा जो भी समस्याएं हैं उस पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाने बुझाने के बाद छात्रों ने 2 घंटे बाद चैनल का दरवाजा खोला। कुलपति से मिलाने के आश्वासन पर छात्र मान गये। इस मौके पर एबीपी इकाई के अध्यक्ष शानू सिंह, जिला संयोजक शिवम सिंह, नमन कुमार, सनी मौर्य, राघवेंद्र गिरी, ऋषभ, आकाश पटेल, नीरज यादव, विशाल कुमार मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें