Mumbai News: व्यापारी एसोसिएशन द्वारा रोजा ए इफ्तार का आयोजन | Naya Sabera Network

mumbai-news-business-association-organizes-roza-e-iftar

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। जरीमरी स्थित तार गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा भव्य रोजा ए इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारी जगत के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई। इस इफ्तार कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्याध्यक्ष मोहम्मद आरिफ नसीम खान, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मनोज नाथानी, शाकिर शेख, बाबू बत्तेली, अजय शुक्ला, एसोसिएशन के सलाहकार सुफियान शेख, अध्यक्ष अजीज खान, तालिब घोनिया, कलाम चौधरी, किसाने चौहान, ताज शेख, मोहसीन शेख, फ़िरोज खान, रियाज मुल्ला आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए आयोजकों ने सभी उपस्थित मेहमानों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें