Jaunpur News: 2 माह बाद कब्र से निकाला गया बालक का शव | Naya Sabera Network

Jaunpur News Boy's body taken out from grave after 2 months Naya Sabera Network jaunpur news portal, aapkiummid, avpnews24, jaunpur portal, jaunpur top news

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राऊतपुर गांव में रहने वाले केशलाल निषाद के 12 वर्षीय पुत्र सत्यम निषाद की मौत के दो माह बाद एक बार फिर मामला सुर्खियों में आ गया है। करीब दो माह पूर्व सत्यम का शव वीरपालपुर पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे मिला था। उस समय परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना मानते हुए शव को गोमती नदी के किनारे पिलकिछा घाट पर दफना दिया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब परिजन इसे सामान्य हादसा नहीं मान रहे। परिजनों का आरोप है कि सत्यम हर सुबह दौड़ने जाता था। 15 फरवरी की सुबह कुछ लड़के घर आए और सत्यम को बुलाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसका शव मिला।

यह भी पढ़ें |  मड़हे की टाटी हटाने पर विवाद, चार पर केस

परिजनों का कहना है कि उसे पहले हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया और दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की पुनः जांच कराने की मांग की। डीएम के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें