Jaunpur News: पाकिस्तान से जौनपुर आयी मछुआरे घुरहू की लाश | Naya Sabera Network

Jaunpur News The body of fisherman Ghurhu arrived in Jaunpur from Pakistan Naya Sabera Network

प्रशासन के सहयोग से सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मछलीशहर के बसीरहा गांव के मछुआरा समुदाय के घुरहू बिंद पुत्र रामानंद की हाल ही में कराची पाकिस्तान जेल में मृत्यु हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाकर सम्मान के साथ जिला प्रशासन के सहयोग से, परिवारजन की उपस्थिति में अंतिम संस्कार करा दिया गया है। इस दौरान मेडिकल की एक टीम भी उपस्थित रही।

एयरलिफ्टिंग कर पार्थिव शरीर को लाने का किया गया था प्रयास

Jaunpur News The body of fisherman Ghurhu arrived in Jaunpur from Pakistan Naya Sabera Network

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पार्थिव शरीर को वाघा बॉर्डर से अमृतसर लाया गया जहां से एअरलिफ्टिंग कर पार्थिव शरीर को लाने का प्रयास किया गया चूंकि यह अत्यधिक पुराना था जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा था इसी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुजरात सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जौनपुर लाया गया, जिसमें करीब 26 से 27 घंटे लगे। डीएम ने केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके अनुरोध पर सभी सुविधाएं प्रदान की, जिससे पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक लाया जा सका। 

यह भी पढ़ें |  UP News: हिंदुओं पर हमले कोई इत्तेफाक नहीं, साज़िश : सुशील पाठक

शासन के सहयोग से संभव हुआ कार्य

जिला प्रशासन के सहयोग से तथा परिवार की सहमति से दाह संस्कार कराया गया, परिजनों तथा गांव वालों के सहयोग से सम्मानपूर्वक दाह संस्कार हुआ। उन्होंने कहा कि यद्यपि इस कार्य में कई कठिनाइयां उत्पन्न हुई लेकिन शासन के सहयोग से कार्य संभव हो सका। 

Jaunpur News The body of fisherman Ghurhu arrived in Jaunpur from Pakistan Naya Sabera Network

अपने नागरिकों के साथ है सरकार

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के साथ हैं। शासन के निर्देशानुसार दिवंगत घुरहू के परिवार के सदस्यों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उपजिलाधिकारी मछलीशहर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो उनकी पात्रता की जांच करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभों से आच्छादित करने का कार्य करेगी।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें