UP News: हिंदुओं पर हमले कोई इत्तेफाक नहीं, साज़िश : सुशील पाठक | Naya Sabera Network

news-attacks-hindus-not-coincidence-conspiracy-sushil-pathak


निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। साईं मंदिर श्यामगंज के  पंडित सुशील पाठक ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और दिल्ली के सीलमपुर में हुई हत्याओं की इन घटनाओं को एक बड़ी "साज़िश" का हिस्सा बताते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की माँग की है। पंडित सुशील पाठक ने कहा कि चाहे बात पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में बाप-बेटे की हत्या की हो या दिल्ली के सीलमपुर में दूध लेने जा रहे मासूम की – ये सभी घटनाएं किसी भी तरह से सामान्य नहीं कही जा सकतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये एक सुनियोजित चाल है जिससे अल्पसंख्यक इलाकों में रह रहे हिंदुओं को डराया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "सीलमपुर में जो हुआ वो सिर्फ एक बच्चे की हत्या नहीं थी, वो एक संदेश था। मुर्शीदाबाद में जो बाप- बेटे के साथ हुआ, वो उसी की  तर्ज का हिस्सा है।"सुशील पाठक ने अपने बयान में कहा कि इन इलाकों में मुसलमान आबादी ज़्यादा है और हिंदू अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में वहाँ रहने वाले हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जहाँ हिंदू कम और मुसलमान ज़्यादा हैं, वहाँ टारगेट करके हत्याएं की जा रही हैं। ये बहुत ही चिंता की बात है।"उन्होंने इन घटनाओं को "धार्मिक असंतुलन से उपजा हिंसक माहौल" बताया और कहा कि यदि अभी भी सरकार ने कदम नहीं उठाया तो ये आग और जगह फैल सकती है।


यह भी पढ़ें | UP News: साहित्य परिषद बरेली जनपदीय इकाई में बृजेश अध्यक्ष, विमलेश मंत्री बने

पंडित सुशील पाठक ने गृह मंत्री से अपील की कि ऐसे इलाकों में तत्काल सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सरकार ने कश्मीर में आतंक की कमर तोड़ी, वैसे ही इन इलाकों में भी कड़ा एक्शन लेना ज़रूरी है।पाठक ने यह भी कहा कि "हर मुसलमान गलत नहीं है, कई जगहों पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे से रहते हैं। लेकिन जहाँ साजिश के तहत एक ही धर्म के लोगों को टारगेट किया जा रहा है, वहाँ चुप्पी साधना राष्ट्रहित के खिलाफ है। उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि वोटबैंक के डर से वे इन मुद्दों पर बोलने से बच रहे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है।

इन बयानों के बाद देशभर में चर्चा तेज हो गई है कि क्या केंद्र सरकार इन इलाकों में सख्ती से कानून लागू करेगी? क्या राष्ट्रपति शासन जैसी सख्त कार्रवाई अब ज़रूरी हो गई है? और सबसे बड़ा सवाल – क्या हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कोई पॉलिसी बदलेगी या यह मुद्दा सिर्फ बयानबाज़ी तक ही सीमित रहेगा। 

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें