Jaunpur News: माता की चौकी में कलाकारों ने की शानदार प्रस्तुति | Naya Sabera Network

एक ही माला के कड़ी होते हैं भगवान, भजन और भक्त : नीलम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के शेखपुर मोहल्ले में चैत्र नवरात्रि के पंचमी के अवसर पर समाजसेविका मुन्नी देवी के आवास पर माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आध्यात्मिक गुरु मां नीलम जी ने कहा कि भगवान, भजन और भक्त एक ही माला के कड़ी होते हैं तभी तो भगवान को प्रसन्न करने के लिये भक्त को भजन का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि भगवान के लिये भजन ही सर्वोत्तम माना गया है। माता की चौकी का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की वंदना की साथ हुई। इसके बाद मां शारदा मण्डली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत, पचरा, भजन की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम आयोजक विदिशा जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने एक-एक कर माता का पचरा गाया और मां के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। तत्पश्चात् आरती के बाद जागरण का समापन हुआ।

Jaunpur News: Artists gave a wonderful performance at Mata ki Chowki | Naya Sabera Network

मां शारदा मण्डली की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त

मां शारदा मण्डली की महिलाओं ने एक से बढ़कर प्रस्तुति की जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। मां शारदा मण्डली में नीलम सिंह के अलावा अंजली चतुर्वेदी, दीपिका शाही, शशि श्रीवास्तव, इन्दिरा, पुष्पा बाधवा, नीलम, संगीता, पारूल चतुर्वेदी, दीपिका, ज्योति, वर्षा आदि शामिल रहीं। मुन्नी देवी जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं वैष्णवी जायसवाल ने सभी को प्रसाद वितरित करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर आये आगंतुकों का स्वागत विदिशा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर आरती जायसवाल, रीता वर्मा, रागिनी सिंह, सीता देवी, प्रीति गुप्ता, रेखा देवी, वर्षा जायसवाल, मीना जायसवाल, संतोषी पाण्डेय, प्रतिमा तिवारी, रीता जायसवाल, मनीला देवी, सुगन्धा जायसवाल, विवेक वर्मा, अमन अग्रहरि, योगेश जायसवाल, पम्मी, बिम्मी, मिस्टी, सिस्टी, तेज, दृष्टि, पुष्टि, अभियन्त सहित तमाम महिला, पुरूष, युवा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महिलाओं के लिए नौकरी, जल्दी करें, जानिए तारीख और समय | Naya Sabera Network 

Jaunpur News: एसपी जौनपुर ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें